Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को होने वाले वाराणसी दौरे से पहले प्रशासनिक अमला पूरी तरह सतर्क हो गया है। पीएम मोदी सुबह मेहंदीगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां से वह पूर्वांचल के लिए करीब 3800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इसके मद्देनज़र कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं तक हर पहलू पर अधिकारियों की गहरी निगाह है।
गुरुवार देर शाम मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, बैठने की व्यवस्था, हेलीपैड, सड़क मार्ग, पार्किंग स्थल, स्विस कॉटेज, जर्मन हैंगर और टेंट आदि सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। मंडलायुक्त ने मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनसभा में किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए अंतिम क्षण तक सतर्कता बनाए रखें।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने साफ निर्देश दिया कि आमजन के आने-जाने के लिए निर्धारित रूट प्लान का पालन सुनिश्चित किया जाए और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को सामंजस्य के साथ काम करने को कहा।
Varanasi: पीएम के आगमन की तैयारियां पूरी
कार्यक्रम स्थल पर तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं और शेष कार्यों को भी तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है ताकि प्रधानमंत्री की सभा पूरी तरह सफल और सुरक्षित हो सके।
इस मौके पर एडीएम प्रशासन विपिन कुमार सहित ड्यूटी पर तैनात अन्य अधिकारी भी मंडलायुक्त के साथ उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने विभागीय कार्यों की जानकारी दी और आश्वासन दिया कि निर्धारित समय पर सारी तैयारियाँ पूरी हो जाएंगी। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर वाराणसी में खासा उत्साह है, वहीं प्रशासनिक अमला इसे सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है।