Varanasi: शिवपुर में गुरुवार को एक 18 वर्षीय युवक ने दो बच्चों की मां से शादी की जिद में पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर दिया। युवक ने शादी न होने पर आत्महत्या की धमकी दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझा-बुझाकर टंकी से नीचे उतारा। उसे थाने ले जाया गया, जहां बातचीत के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।
Varanasi: पानी की टंकी पर चढ़कर उठाया यह कदम
युवक के अनुसार, वह अपनी मोहल्ले की एक महिला से प्रेम करता है, जिसके दो बच्चे हैं। वह महिला से शादी करना चाहता है, लेकिन उसके परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे हैं। इसी नाराजगी में युवक ने पानी की टंकी (Varanasi) पर चढ़कर यह कदम उठाया।
घटना के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, और किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस की सूझबूझ और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। युवक को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देकर परिजनों को सौंप दिया गया।