Varanasi: जातिगत जनगणना की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसे जन सरोकार की जीत बताते हुए प्रदेशभर में उत्सव का माहौल बना दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में भव्य “आभार यात्रा” निकाली गई, जिसने शहर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।


Varanasi के मिंट हाउस तिराहे से शुरू हुई यात्रा
ढोल-नगाड़ों की गूंज, राहुल गांधी के समर्थन में लगे नारों और कार्यकर्ताओं के जोश के साथ यह यात्रा वाराणसी (Varanasi) के मिंट हाउस तिराहे से आरंभ हुई। इससे पहले सभी पदाधिकारी व कांग्रेसी कार्यकर्ता मिंट हाउस तिराहे पर एकत्रित हुए, जहां प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद “राहुल गांधी जिंदाबाद” के नारों के बीच यात्रा का शुभारंभ हुआ।

धन्यवाद जननायक का पोस्टर लिए चलते नजर आए कांग्रेसी
यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। एक हाथ में कांग्रेस का झंडा और दूसरे में “धन्यवाद जननायक राहुल गांधी” लिखे पोस्टर लिए चल रहे कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। यात्रा वाराणसी (Varanasi) के प्रमुख मार्गों से होते हुए जैसे-जैसे आगे बढ़ी, जनसैलाब और जोश बढ़ता गया। जब यह आभार यात्रा कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क पहुंची, तो वहां अजय राय ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की।

आखिरकार सरकार को स्वीकार करना पड़ा- अजय राय
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Varanasi) ने कहा कि हम अपने नेता राहुल गाँधी जो कि देश के जननायक है, उनका धन्यवाद करते हैं। राहुल गाँधी जिन्होंने ने ही जातीय जनगणना की बात उठाई थी, आखिरकार उसे सरकार को स्वीकार करना पड़ा और उनकी बात मनानी पड़ी। इसी को लेकर पुरे देश कांग्रेस की ओर से आभार यात्रा निकाली जा रही है। इसके जरिए सभी को समजा में एकजुटता और सम्मान मिलेगा।


उन्होंने आगे कहा कि राहुल गाँधी की सभी बातों को सरकार ने माना है। बाद में ही सही लेकिन उनकी बातें हमेशा सही रही है। सरकार को नोटबंदी से लेकर जातीय जनगणना तक सभी बातों को स्वीकार करना ही पड़ा क्योंकि उन्हें अपनी गलती समझ आई और फिर सरकार ने उसमें सुधार करते हुए उसमें बदलाव किए।

इस यात्रा में अजय राय के साथ जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। यात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने यह संदेश देने की कोशिश की कि पार्टी जमीनी मुद्दों को लेकर प्रतिबद्ध है और हर वर्ग की आवाज को स्थान दिलाने के लिए तैयार है।
जानिए मामला
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आखिरकार जातिगत जनगणना कराने का फैसला ले लिया है, जिससे देश की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है। यह मुद्दा लंबे समय से चर्चा में था और इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों (varanasi) की लगातार मांग चल रही थी। अब केंद्र द्वारा इस जनगणना को मंजूरी देने के बाद विपक्ष इसे अपनी वैचारिक जीत मान रहा है।
कांग्रेस और कई समाजवादी दलों का कहना है कि उन्होंने वर्षों से इस मुद्दे को लेकर केंद्र पर दबाव बनाया। उनके अनुसार, राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं ने संसद और सड़कों पर बार-बार इस मांग को उठाया, जिससे सरकार को अंततः झुकना पड़ा। विपक्ष का यह भी कहना है कि यह फैसला सामाजिक न्याय और समान भागीदारी की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे हाशिए पर खड़े वर्गों की सही संख्या और स्थिति सामने आ सकेगी।
इस फैसले के बाद राजनीतिक दलों ने इसे लेकर जन जागरूकता अभियान और आभार यात्राएं भी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में वाराणसी (varanasi) में यह यात्रा निकाली गुई, जिसकी अगुवाई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की। अब आने वाले समय में जातिगत जनगणना न केवल प्रशासनिक दृष्टि से, बल्कि चुनावी समीकरणों और सामाजिक विमर्श में भी बड़ी भूमिका निभा सकती है।