Varanasi: दालमंडी चौडीकरण को लेकर अब सियासी गरमा गर्मी बढ़ गई है। जिसे लेकर शहर भर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। CM योगी के आदेश के बाद शहर में सुन्दरीकरण,को लेकर और यातायात को सुगाम बनाने के लिए यह कार्य अब तेजी से जारी है। वहीं इसको लेकर अब सियासी मामलों ने भी तुल पकड़ लिया है।बताते चले कि दालमंडी की सड़क को 17।04 मीटर चौड़ीकरण किया जाना है।जिन भवनों का अधिग्रहण होगया है सिर्फ उन्ही पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होनी है।
जिन भी लोगों ने मुआवजा ले लिया है उन लोगों के मकानों का ध्वस्तीकरण होना है ।वहीं इसको लेकर दालमंडी (Varanasi) के व्यापारियों में काफी गहमा गहमी है, इसके चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने PM मोदी को दालमंडी सड़क चौड़ीकरण के रोकने को लेकर पत्र लिखा है।

Varanasi अजय राय ने लिखे PM मोदी को पत्र
इस दौरान अजय राय ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का लगाया आरोप है अजय राय ने कहा कि दालमंडी (Varanasi) पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी में से शुमार है,जिसका चौड़ीकरण किया जा रहा है। उन्होंने PWD, VDA और नगम निगम की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन लगातार दालमंडी में ध्वस्तीकरण का कार्य कर रही है।आए दिन वहा जाकर मंडी के लोगों को प्रताड़ित कर रही है। वहीं उनकी आप बीती सुनने के बाद अब अजय राय ने इस मामले में पीएम मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है। साथ ही उन्हें पत्र भी लिखा है।

