Varanasi: रंगभरी एकादशी के आयोजन को लेकर महंत पुत्र वाचस्पति तिवारी को पुलिस की ओर से नोटिस थमाए जाने के बाद विवाद गहरा गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस मुद्दे पर प्रशासन के रवैये की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि काशी की यह 300 साल पुरानी परंपरा कभी नहीं रुकनी चाहिए और काशीवासी इस परंपरा के अभिन्न अंग हैं।
Varanasi: बाबा विश्वनाथ और काशीवासियों का अपमान
अजय राय ने प्रशासन पर परंपराओं को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि महंत परिवार को नोटिस भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसे बाबा विश्वनाथ और काशीवासियों (Varanasi) का अपमान करार दिया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि इस ऐतिहासिक परंपरा को बनाए रखने के लिए कदम उठाएं।
गौरतलब है कि रंगभरी एकादशी पर पूर्व महंत आवास से प्रतिमा निकालने को लेकर पुलिस ने महंत पुत्र वाचस्पति तिवारी को पुलिस की ओर से नोटिस भेजी है। इसमें बिना अनुमति अपने घर से प्रतिमा निकालकर श्री काशी विश्वनाथ धाम (Varanasi) ले जाने के आयोजन की तैयारी और भीड़ जुटाने की बात कही गई है। पुलिस ने आयोजकों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है, जिससे काशी में सियासत गरमा गई है।
Comments 1