Varanasi: चौबेपुर से एक ऐसी खबर सामने आयी है, जिसने सबको चौका दिया है। क्षेत्र के रामपुर चन्द्रावती गांव में मंगलवार को एक दम्पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Varanasi: मासूम बेटियां अनाथ
वहीं मृतकों की पहचान सनी राजभर (27 वर्ष) और उनकी पत्नी चांदनी देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। साथ ही ग्रामीणों (Varanasi) ने बताया कि दंपत्ति की दो बेटियां भी है। एक 5 वर्ष और दूसरी 3 वर्ष की हैं, जो अब माँ- पिता के मौत के साथ ही अनाथ हो गई।


हांलाकि पुलिस ने प्राथमिक जाँच में इसे आत्महत्या का रूप दिया है। जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लगाया जा सकता है। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

