Varanasi Crime: वाराणसी। कमिश्नरेट के राजातालाब थाने की पुलिस ने गुरुवार को चोरी के मुकदमों में वांछित 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने कुल 2 कुंतल 17 किलो बिजली के तार, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए, चोरी की घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, जायलो कार व तीन पहिया लोडर आटो वाहन बरामद किया है। पुलिस पाँचों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही।
प्रकरण के मुताबिक, आरोपियों ने 30 जून व 6 मई की रात शहंशाहपुर ताल के पास कई लोगों के बिजली तार काट कर चोरी की थी। मामले का सफल अनावरण करने हेतु थाना राजातालाब पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने पांचो आरोपियों को रिंग अंडर पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में जयचन्द मौर्या उर्फ पप्पू, श्रीकान्त उर्फ मन्ना मौर्या, सत्येन्द्र पटेल, पिंकू पटेल व प्रियांशू वर्मा जंसा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन पांच आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद भी लाइनमैन और कबाड़ी समेत पांच वांछित चल रहे हैं।

Varanasi Crime: लाइनमैन समेत 5 फरार
अभियुक्तगणों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह लोग बाबा लाइन मैन की सहायता से कृषि फीडर लाइन के बारे में जानकारी कर लेते हैं और रात में बिजली के पोल पर चढकर तार को चोरी से काटकर ग्राम हाथी बरनी के दिलीप गुप्ता व ग्राम सत्तनपुर के विपिन गुप्ता को बेच देते हैं। आरोपी 29 जून की रात व 6 मई की रात में शाहंशाहपुर ताल के पास से बिजली का तार काटकर ले गये थे। आरोपियों के पास से बरामद तार शहंशाहपुर ताल के पास से चोरी व मिर्जामुराद थाना अंतर्गत करधना ग्राम से चोरी किया गया है।