Varanasi Crime: कमिश्नरेट के सिगरा थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक व स्कूटी के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की एक स्कूटी व तीन बाइक बरामद किया है। डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा व एसीपी चेतगंज नीतू ने संयुक्त रूप से इसका खुलासा किया। पुलिस इन सभी के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त रितेश चौरसिया चंदौली के धानापुर का रहने वाला है। वह वर्तमान में सारनाथ थाना [Varanasi Crime] अंतर्गत चन्द्रा चौराहे पर किराये का कमरा लेकर रहता था। वहीँ अभियुक्त चित्रांश खरवार सारनाथ थाना अंतर्गत पंचक्रोशी रसूलगढ़ व तीसरा अभियुक्त सचिन कुमार राजभर लंका थाना क्षेत्र के संकट मोचन क्षेत्र का रहने वाला है। इन सभी को पुलिस ने सिगरा थाना अंतगर्त माल गोदाम रोड से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

इस मामले में चंदुआ छित्तुपुर [Varanasi Crime] के रहने वाले तपन कुमार मुखर्जी ने गुरुवार को सिगरा थाने पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि एटीएम से पैसा निकालने के दौरान ही उनकी बाइक ATM के बाहर से चोरी हो गयी थी। पुलिस ने सीसीटीवी वगैरह के आधार ओर इन तीनों की शिनाख्त की और 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा किया।
Varanasi Crime: पलक झपकते उड़ा देते थे बाइक
पुलिस की पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग अपनी जरूरतों व गलत आदतों को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं। इससे पहले भी वह लोग जनपद वाराणसी के क्रमशः थाना सारनाथ व थाना लालपुर पाण्डेयपुर, थाना चेतगंज से पहले चोरी आदि में जेल जा चुके हैं। बरामद बाइक के बारे में बताया कि एक अपाचे मोटर साइकिल को इन लोगों ने चितईपुर तथा सीडी डिलक्स सिगरा से चोरी किया है। इसके अलावा भी चोरियां की हैं, जिसके बारे में इन्हें याद नहीं है।
आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में सिगरा थाना [Varanasi Crime] प्रभारी राजू सिंह, रोडवेज़ चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार मिश्रा, एसआई मनोज कुमार चौहान, हेड कांस्टेबल विक्रान्त सिंह, कांस्टेबल अनूप कुशवाहा व कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह शामिल रहे।