Varanasi Crowd: धर्म और आध्यात्मिकता की नगरी काशी में महाकुंभ के श्रद्धालुओं का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है। माघी पूर्णिमा पर अगले 24 घंटों में लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।
काशी में लाखों श्रद्धालु डेरा डाले, विदेशी भक्त भी शामिल
वर्तमान में वाराणसी में 15 से 20 लाख श्रद्धालु पहले से मौजूद हैं। इनमें आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ नागा साधु और विभिन्न अखाड़ों के संत भी शामिल हैं। इसके अलावा, संत रविदास जयंती के लिए दुनियाभर से आए एनआरआई भक्त भी काशी पहुंचे हैं। बुधवार को माघी पूर्णिमा और संत रविदास जयंती के अवसर पर अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना है।

Varanasi Crowd: घाटों से मंदिरों तक जनसैलाब, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को ढाई किमी लंबी कतार
महाकुंभ के कारण काशी में जनसंख्या का दबाव इतना बढ़ गया है कि शहर की गलियों और सड़कों पर पैर रखने की भी जगह नहीं है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की करीब ढाई किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है, जबकि काल भैरव मंदिर तक डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन देखी जा रही है। संकट मोचन और दुर्गा मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है।

हाईवे और रेलवे स्टेशनों पर भी भारी दबाव
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का असर वाराणसी और प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी देखा जा रहा है। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर लगभग पांच किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग चुका है, जिससे दो घंटे की यात्रा को पूरा करने में पांच से सात घंटे का समय लग रहा है। यात्री भूख और प्यास से परेशान हो रहे हैं, लेकिन आस्था और श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिख रही।

प्रयागराज से अयोध्या, मथुरा और विंध्याचल तक श्रद्धालुओं का सैलाब
महाकुंभ के श्रद्धालु प्रयागराज से अयोध्या, मथुरा, विंध्याचल और काशी का रुख कर रहे हैं, जिससे इन शहरों में भी भीड़ चरम पर है। होटलों, गेस्ट हाउसों और धर्मशालाओं में जगह मिलना मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने अस्थायी रैन बसेरों की व्यवस्था की है और लगातार व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, शासन स्तर से निगरानी
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। पुलिस, एटीएस, एलआईयू और अन्य खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं और हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं। शासन स्तर से काशी और प्रयागराज में उमड़ी भीड़ पर विशेष निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

Highlights
आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा भक्तों का सैलाब
फिलहाल काशी में श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी आने की संभावना नहीं है। माघी पूर्णिमा के बाद महाशिवरात्रि और होली के अवसर पर भी लाखों श्रद्धालु वाराणसी पहुंचेंगे। ऐसे में प्रशासन के लिए भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
