Varanasi: ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर शनिवार को मस्जिदों में पूरी अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। नमाजियों ने मुल्क की तरक्की, अमन-चैन के साथ बरकत और खुशहाली के लिए दुआ की। बकरीद की नमाज के बाद मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर नजारा बेहद खुशनुमा दिखा। नमाजियों ने नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी।

Varanasi: सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों का रेला
नमाज का सिलसिला तड़के सुबह से ही शुरू हो गया। सर्वाधिक भीड़ दरगाहे फातमान लल्लापुरा और सदर इमामबाड़ा लाटसरैया में उमड़ी। वाराणसी (Varanasi) के पुराना पुल सारनाथ के साथ काशी विद्यापीठ, लाट सरैया, नदेसर, धरहरा के अलावा अन्य मस्जिदों पर सुबह तय समय से पहले ही नमाजियों का रेला पहुंचना शुरू हो गया।

तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल समपन्न हुई नमाज
नमाज के मद्देनज़र मस्जिद के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था (Varanasi) जहां चाकचौबंद रही तो वह प्रमुख मस्जिदों में नमाज को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई। इस मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार, डीसीपी प्रमोद कुमार और एसीपी विजय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। SHO सारनाथ सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे नमाज के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

पुलिस बल ने इलाके में गश्त की, वहीं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी भी की गई, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई संभव हो सके। प्रशासन की सतर्कता और स्थानीय लोगों (Varanasi) के सहयोग से नमाज का आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

वहीं पुलिस ने लोगों से यह अपील भी की है कि अफवाहों के चक्कर में न आएं और कोई भी गड़बड़ी करे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। शांति और कानून व्यवस्था में बाधक बनने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।