Varanasi: बैंक KYC अपडेट के बहाने साइबर जालसाजों ने एक बार फिर वाराणसी के एक युवक को अपना शिकार बना लिया। भगवती नगर कॉलोनी फेज-1 निवासी गंगा सागर उपाध्याय के खाते से 1.19 लाख रुपये निकाल लिए गए। पूरा वाकया उन्हें तब पता चला जब पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन भुगतान के दौरान ट्रांजेक्शन फेल हुआ।
गंगा सागर के मुताबिक, 29 अप्रैल 2025 को शाम छह बजे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को HDFC बैंक रथयात्रा शाखा का मैनेजर संजय जोशी बताया। उसने खाते (Varanasi) को ब्लॉक होने से बचाने के लिए KYC अपडेट करने का झांसा देते हुए एक लिंक भेजा, लेकिन उस समय गंगा सागर ने उसे नजरअंदाज कर दिया।
Varanasi: गलती से क्लिक कर बैठे लिंक पर
इसके बाद 6 मई को उसी व्यक्ति का दोबारा फोन आया। बार-बार कॉल से परेशान होकर गंगा सागर ने उस लिंक पर क्लिक कर दिया। क्लिक करते ही उनका फोन हैंग होने लगा और एक के बाद एक कई OTP आने लगे, जिन पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
7 मई को पेट्रोल पंप पर खुला धोखाधड़ी का राज
अगले दिन गंगा सागर बाइक में पेट्रोल भरवाने गए और पेटीएम से पेमेंट करना चाहा, लेकिन बैलेंस इनसफिशिएंट का मैसेज आता रहा। जब उन्होंने बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उनके अकाउंट से 1,19,999 रुपये की निकासी हो चुकी है। हड़बड़ाकर वह HDFC बैंक की वाराणसी (Varanasi) के रथयात्रा शाखा पहुंचे, जहां जांच में सामने आया कि संजय जोशी नाम का कोई कर्मचारी बैंक में कार्यरत ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने तुरंत सारनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर टीम डिजिटल फुटप्रिंट्स के जरिए आरोपी की पहचान में जुट गई है।