राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां गांव के खेत में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के सिर में चोट के निशान पाए गए हैं। आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
मृतक की पहचान उसके परिवार वालों ने सुरज उर्फ टोनी (उम्र – 30 वर्ष) पुत्र- पप्पू राम, निवासी अकथा, मवैया के रुप मे की। मृतक की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि वह पहड़िया किसी ठेकेदार के यहां सेंटरिंग का काम करता था। मृतक की सात साल पहले शादी हुई थी और उसको दो लड़के हैं। मृतक सूरज उर्फ टोनी पर पूरे परिवार का पालन पोषण का जिम्मा था। पत्नी और बच्चों का रो – रो कर बुरा हाल था। घटनास्थल से पुलिस ने शराब की शीशी और चप्पल बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, डुबकियां निवासी आदित्य सिंह गोलू सुबह अपने खेत की ओर गया तो सरकारी नलकूप के पास उसने शव देखा। जिसके बाद उसने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। देखते ही मौके पर देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसीपी राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर राजीव कुमार सिंह व विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर राजीव सिंह पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।