Varanasi Development Authority : विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर रोष प्रकट किया गया। आज वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण के समस्त संवर्ग के कर्मचारियों से घोर उत्पीड़न शोषण किए जाने के विरुद्ध विरोध जताया गया।
यह विरोध उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर संघ, वाराणसी कर्मचारी संघ वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारियों (Varanasi Development Authority) द्वारा प्रकार किया गया जिसमें सभी कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर रोष प्रकट हुए कार्य संपादित किया गया।
Varanasi Development Authority : इसकी जिम्मेदारी उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण की होगी
इसके साथ ही उन्होंने यह निर्णय लिया कि यदि उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्रकरण (Varanasi Development Authority) द्वारा संघ द्वारा दिए गए पांच सूत्री ज्ञापन का निराकरण नहीं किया जाता है तो आंदोलन की प्रक्रिया को और धार दिया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण की होगी।
आपको बता दें कि पूर्व में इसी के क्रम में उपाध्यक्ष (Varanasi Development Authority) को पांच सूत्री मांग पत्र प्रेषित किया गया था जिस पर कोई सकारात्मक निर्णय न लिए जाने के कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस आंदोलन का समर्थन जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ परिषद शशिकान्त श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस संबंध में मंडलायुक्त एवं उपाध्यक्ष को उनके द्वारा पत्र भी प्रेषित किया गया है कि तत्काल समस्याओं का निराकरण करें अन्यथा की स्थिति में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा भी आंदोलन में प्रतिभाग किया जाएगा।
आंदोलन में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority) डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी एवं महासचिव पी एन दुबे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील सिंन्हा महामंत्री अभिषेक सिंह एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राज किशोर सिंह महामंत्री कैलाशनाथ सिंह यादव सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।