Varanasi: मौनी अमावस्या के मद्देनजर वाराणसी के गौदोलिया और दशाश्वमेध घाट का निरीक्षण पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Varanasi: 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। करीब 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मौनी अमावस्या पर काशी (Varanasi) में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। वर्तमान में प्रतिदिन 25 से 30 लाख श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं।
भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैयार
पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच फरवरी तक काशी में स्कूल-कॉलेज (Varanasi) बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घाटों पर भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष टीमें तैयार हैं। निरीक्षण के दौरान अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि बाबा काशी विश्वनाथ की तरफ जाने वाले VIP रूट बंद करने पड़े हैं। वाराणसी के बॉर्डर भी सील हैं, सिर्फ UP-65 की गाड़ियों को ही शहर में प्रवेश करने दिया जा रहा है। यातायात व्यवस्था और यात्रियों की सुरक्षा (Varanasi) को देखते हुए अधिकारीयों की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी गयी है।

बताते चलें कि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के इस निरीक्षण (Varanasi) के दौरान उन्होंने चप्पे-चप्पे पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ अन्य आलाधिकारी भी मौजूद रहें। इस दौरान उन्होंने सभी को अलर्ट और व्यवस्थाओं में कोई भी कमी ना हो इसके लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।