Varanasi: इंडियन ऑयल के टैंकरों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की SOG-2 टीम ने गुरुवार को कर दिया। गुप्त सूचना पर की गई इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें टैंकर चालक भी शामिल बताए जा रहे हैं।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में टीम ने विशेष ऑपरेशन चलाया। लोकेशन का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया, जिससे पुलिस सीधे ठिकाने तक पहुंच गई और किसी को भागने का मौका नहीं मिला।
गिरफ्तार आरोपियों में विनोद पटेल (मिर्जापुर), दिनेश पटेल, दीपक गुप्ता, अजय, भुवनेश्वर पाल (चंदौली), आशीष सिंह उर्फ पप्पू, दीपक कुमार सरोज (जौनपुर) और राजेश सिंह (भदोही) शामिल हैं। पुलिस (Varanasi) ने मौके से 525 लीटर चोरी का डीजल, 36,200 रुपये नकद, रिपीट मशीन, तेल नापने के बर्तन और कई ड्रम जब्त किए।
Varanasi: अन्य ठिकानों पर भी नजर
जांच में सामने आया है कि रामनगर क्षेत्र (Varanasi) में डीजल चोरी के अन्य अड्डे भी सक्रिय हैं। फिलहाल पुलिस इन स्थानों की छानबीन में जुटी है। कार्रवाई के दौरान जिला आपूर्ति विभाग और इंडियन ऑयल के अधिकारी भी मौजूद रहे।

