अरविन्द मिश्रा
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को कोलकाता से दिल्ली जाने वाले तीन विमान डायवर्ट हो कर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, कोलकाता हवाई अड्डे से अपने निर्धारित समय से उड़ान भरकर एयरइंडिया, इंडिगो और विस्तार एयरलाइंस के विमान बुधवार को दिल्ली जा रहा था। दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई। ऐसे में तीनो विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई। काफी देर तक हवा में चक्कर लगाने के बाद तीनों विमानों को बारी बारी से वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
एयरइंडिया एआई 763 सुबह 9:09 बजे उतरा और 10:39 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरा विमान में 116 यात्री सवार थे। इंडिगो 6ई 6324 सुबह 9:21 बजे पहुंचा। विमान में 162 यात्री सवार थे। वाराणसी से यह विमान सुबह 10 :45 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरा। वहीँ 151 यात्रियों को लेकर विस्तारा एयलाइंस संख्या यूके720 सुबह 9:26 बजे उतरा और 10 :33 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरा।
निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि दिल्ली में मौसम खराब हो जाने की वजह से दृश्यता काफी कम हो गयी। इस वजह से कोलकाता से दिल्ली जाने वाले तीन विमान डायवर्ट हो कर वाराणसी पहुंचे। कुछ देर बाद दिल्ली में मौसम साफ हो जाने के बाद तीनों विमान वाराणसी से दिल्ली के लिए उड़ान भरे।