Varanasi Chaubepur: गाजीपुर–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 से जुड़ने वाला दुर्गवा, धरहरा होते हुए भंदहा व कैथी पंप कैनाल तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। इस सड़क का उपयोग ग्रामीण, किसान, छात्र-छात्राएं तथा मंडी समिति में आने-जाने वाले व्यापारी प्रतिदिन करते हैं, लेकिन सड़क की टूटी-फूटी हालत से सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क की पहचान तक मिट जाती है। कीचड़ और फिसलन के कारण पैदल चलना तो दूर, दोपहिया और चौपहिया वाहनों को निकालना भी बेहद मुश्किल हो गया है।
Varanasi: कई बार लोग हो चुके हैं घायल
कई बार वाहन चालक फिसलकर घायल हो चुके हैं।ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। मंडी समिति से जुड़ाव के कारण इस मार्ग पर ट्रकों और भारी वाहनों का लगातार आवागमन रहता है, जिससे सड़क और भी तेजी से टूटती जा रही है।
रोजाना वहां से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं
स्थानीय निवासी (Varanasi) शैलेश दुबे, कृष्णदत्त दुबे, भोला पांडे, बच्चा सिंह, अमरनाथ पांडे, भूपेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, अखिलेश यादव व करिया आदि ने बताया कि “बरसात के समय खेतों तक पहुंचने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करना पड़ता है, लेकिन कीचड़ और पानी के कारण ट्रैक्टर तक फंस जाते हैं।”
वहीं भंदहा के आशीष दुबे उर्फ उपेंद्र बाबा ने कहा कि “मंडी जाने का यह मुख्य मार्ग है, लेकिन सड़क की बदहाली से व्यापारिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं।”ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है ताकि आमजन को राहत मिल सके और किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से बचा जा सके।