Varanasi: काशी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बीते तीन दिनों से मौसम विभाग लगातार ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी कर रहा है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों को अनिश्चितकालीन रूप से बंद करने का आदेश जारी किया है। अगले आदेश तक इन कक्षाओं में पठन-पाठन नहीं होगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि स्कूल बंद रहने के बावजूद सभी शिक्षक निर्वाचन कार्य (SIR) के मद्देनजर नियमित रूप से विद्यालय पहुंचेंगे और पूर्व की भांति निर्वाचन से जुड़े दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
Varanasi: गंभीर स्थिति को देखते हुए जारी आदेश
घने कोहरे और शीतलहर (Varanasi) की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह आदेश देर रात जारी किया गया। अधिकारियों का कहना है कि लगातार बढ़ती ठंड और ग्रामीण इलाकों में दिनभर छाए कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह आदेश जिले के सभी सरकारी स्कूलों के साथ-साथ मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध कक्षा 5 तक के विद्यालयों पर भी लागू होगा। यदि किसी विद्यालय के खुले रहने की सूचना मिलती है, तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में फिलहाल केवल वाराणसी (Varanasi) में ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। IMD का अनुमान है कि सुबह के समय घना कोहरा रहेगा, जिससे दृश्यता घटकर लगभग 50 मीटर तक रह सकती है। इसके साथ ही गलन महसूस होगी और करीब 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे वाराणसी (Varanasi) का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

