Varanasi: मण्डुवाडीह क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर के रूप में हुई, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
Varanasi: बैरियर तोड़कर बदमाश निकले भाग
पुलिस ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत पहाड़ी गेट के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार वहां पहुंचे और रफ्तार तेज कर भागने लगे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बैरियर (Varanasi) तोड़कर भाग निकले। थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने टीम के साथ उनका पीछा किया। इस दौरान बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह बाइक सहित गिर पड़ा।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान गाजीपुर निवासी शातिर लुटेरे प्रेम नारायण सिंह के रूप में हुई, जो 25 हजार रुपये का इनामी है। उसके खिलाफ मण्डुवाडीह थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को दीनदयाल अस्पताल (Varanasi) में भर्ती कराया। वहीं, सूचना पर डीसीपी चंद्रकात मीणा और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।
Comments 1