Varanasi: लोहता थाना क्षेत्र के कोरौता इलाके में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घायल बदमाश की पहचान महेश गुप्ता के रूप में हुई है। वहीं उसका साथी शिवम यादव, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Varanasi: जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की
मिली जानकरी के अनुसार, चेकिंग (Varanasi) के दौरान पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के कारण बदमाशों को रुकने का इशारा किया। खुद को फंसता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में आरोपी महेश गुप्ता को गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में खुलासा हुआ कि महेश गुप्ता और शिवम यादव 6 नवंबर 2024 को सिरसा पब्लिक स्कूल के पास सर्राफा व्यवसायी दीपक सेठ से तीन लाख रुपये की लूट में शामिल थे। आगे की जांच (Varanasi) पड़ताल जारी है। पुलिस अब फरार बदमाश शिवम यादव की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।
Comments 1