Varanasi: पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक नई पहल के तहत बुधवार को पड़ाव-रामनगर मार्ग स्थित सेमरा के जीत होम सोसायटी परिसर में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रोटरी क्लब बनारस और जीत होम सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश सरकार के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को समर्थन देते हुए “एक पेड़ पुत्र के नाम” की पहल भी जोड़ी गई।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 पौधे लगाए गए, जिसमें सोसायटी के सदस्यों सहित क्षेत्रीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य न सिर्फ पेड़ लगाना था, बल्कि लोगों को पेड़ बचाने और उनके महत्व को समझाने की दिशा में जागरूक करना भी था।
लोगों से सिर्फ पेड़ लगाने नहीं उसे बचाने की हुई अपील
इस दौरान सभी लोगों (Varanasi) से यह अपील की गई कि सिर्फ पेड़ लगाना बड़ी बात नहीं, उस पेड़ को संरक्षित करना बड़ी बात है। प्रत्येक परिवार अपने माता-पिता या पुत्र के नाम से कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ले। यही इस अभियान की असली सफलता होगी।

रोटरी क्लब बनारस के अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि हमारा यह उद्देश्य है कि इस साल हमलोग 10 हजार पेड़ लगाए और जो चारों ओर पॉल्यूशन भरा वातावरण हो गया है, उसे हरा भरा करें। इसी के मद्देनजर सीएम योगी के पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ को आगे बढ़ाते हुए ‘एक पेड़ पुत्र के नाम’ के नाम को इससे जोड़ा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खुद से जोड़कर प्रेरित हो सकें।
Varanasi: मां–बेटे के नाम एक पेड़ लगाकर करें वृक्षारोपण
जीत होम सोसायटी के एमडी जीतेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सीएम योगी के अभियान एक वृक्ष मां के नाम को एक अच्छी दिशा में आगे बढाते हुए आने वाली जेनरेशन को देखते हुए एक पेड़ पुत्र के नाम से जो मुहीम चलाई गई यह बेहद सराहनीय है। हम सभी लोगों से अपील करते है कि ज्यादा से ज्यादा लोग (Varanasi) इस मुहीम से जुड़े और अपनी मां और बेटे के नाम से एक-एक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण करें ताकि इस अभियान का उद्देश्य पूर्ण हो सकें।

हर सोसायटी, गांव और शहर को होना चाहिए सक्रिय
इस मौके पर मौजूद जीत होम सोसायटी के रविशंकर शर्मा ने कहा कि इस तरह की पहल समाज और शहर के लिए बेहद आवश्यक है। जीत होम और रोटरी क्लब की ओर से आज जो यह वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, यह एक अनुकरणीय विषय है और इसे सभी लोगों को करना चाहिए। रिहायशी निर्माण के चलते तेजी से पेड़ कट रहे हैं, ऐसे में हर सोसायटी, गांव और शहर (Varanasi) को इस दिशा में सक्रिय होना चाहिए। हमारा सहयोग हमेशा इस कार्य के लिए उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने कहा कि जब हम सड़क किनारे या खुली जगहों पर पेड़ लगाते हैं, तो निर्माण कार्य या अन्य वजहों से वे कट जाते हैं। लेकिन सोसायटी परिसर में लगाए गए पेड़ संरक्षित रहेंगे। पेड़ लगाना जरूरी है, लेकिन उससे भी बड़ा काम पेड़ों की रक्षा करना है।
कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यह रहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ, हरा-भरा और जीवनदायी वातावरण मिले। रोटरी क्लब बनारस और जीत होम सोसायटी (Varanasi) की इस अनूठी पहल ने न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का भी एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
धयावाद देते हुए रोटरी के सदस्य आलोक पारिख ने कहा कि विकास तो अत्यंत जरूरी है,किंतु विकास के साथ पर्यावरण का सरक्षण भी हो इसपे सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम (Varanasi) में मुख्य रूप से रो विजय जायसवाल, रो राकेश कोछड़, रो आलोक पारिख, रो योगेश रूपानी, रो नीरज अग्रवाल, रो धनंजय सिंह, रो राजीव कक्कड़, रो मुकेश पाठक, रो मुदित अग्रवाल, रो सुनील पारिख, रो कपिल सलूजा, रो हरिदास पारीख, रो आशीष केशरी, रो यश जयसवाल, रो दीपक श्रीवास्तव, रो विपुल श्रीवास्तव, रो क्षितिज प्रताप, रो रमेश तिवारी, रो नीतिन अग्रवाल, रो डॉ संजय यादव, रो बृजेश दास, सुजीत जायसवाल,राम प्रताप सिंह, कन्हैया लाल श्रीवास्तव, रविन्द्र सिन्हा और प्रवीण गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहें।