Varanasi: चोलापुर थाना इलाके के कैथोर गावं में एक बड़ी ही भयावह वारदात की खबर सामने आयी। पत्नी के अवैध संबंध से अकोषित पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। महिला की पहचान न हो सके इसलिए उसका चेहरे को इटें से कुचकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं मौके पर पुलिस पहुँच कर छानबीन किया। साथ ही सोमवार को अपराधी पति की गिरफ्तारी भी हो गयी।
बगीचे में मिली खून से सनी लाश
दरअसल, कैथोर ग्राम निवासी सोनू सुबह लकड़ी लेने बगीचे में गया था। जहाँ उसने खून से सनी लाश देखकर पुरे गांव में खबर दिया। मौके पर पुलिस (Varanasi) ने आकर मामले की जानकारी लिया। शव के पास से खून से सनी एक ईंट, चप्पल और एक खिलौना बरामद हुआ है। वहीं महिला के चेहरे को इतनी बुरी तरह से कुंचा गया था कि उसकी पहचान नही हो पा रही थी। लेकिन महिला के शारीर पर जीपी,पीएल लिखा टैटू से उसकी पहचान की जा सकी। महिला की पहचान चौबेपुर के सोनबरसा क्षेत्र निवासी लक्ष्मी मिश्रा (26) के रूप में हुई है।
Varanasi:पति ने किया गुनाह कुबूल
वहीं पुलिस (Varanasi) अपराधी पति को ढूढने में सफल रही। रविवार को पति (प्रदीप मिश्रा 46) की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने बताया कि उसकी लक्ष्मी के साथ 2017 में शादी हुई थी। जिसके कुच वर्ष बाद उसे पत्नी के किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध होने का पता चला। वहीं पति के समझाने पर उनमें झगडा होता था।
जिसके बाद उसे मरने का ख्याल आया और पति ने उसे मार दिया। वहीं बगीचे में बाजरे की सुखी लकड़ियों में लाश छिपा दिया, ताकि रात में उसे ठिकाने लगा सके।

