Varanasi: कैंट थाना क्षेत्र के तहसील परिसर में जनसंदेश के फोटो जर्नलिस्ट को गुरुवार को फोटो खींचना महंगा पड़ गया। वकीलों ने फोटो जर्नलिस्ट से दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट किया और साथ ही कैमरा भी छीन कर तोड़ने का प्रयास किया।
जनसंदेश टाइम्स के फोटो जर्नलिस्ट शंकर चतुर्वेदी गुरुवार को तहसील परिसर में खबर कवरेज करने गये हुए थे। वकील एसडीएम का घेराव कर रहे थे। घेराव का फोटो खींचने पर वकीलों ने आपत्ति जताई। जिस पर उन्होंने फोटो डिलीट करने की बात कही। लेकिन वकीलों आक्रोश में आकर उन्हें घेर लिया। वकीलों ने शंकर से दुर्व्यवहार करते हुए धक्कामुक्की करते हुए कैमरा छिनने और तोड़ने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर वकीलों ने उन्हें घेरते हुए उनका टी-शर्ट फाड़कर कैमरा छिनने लगे।
Varanasi: पुलिसकर्मियों ने किया बीच-बचाव
वकीलों के हमले को देखकर वहां तैनात एडीसीपी और वहां एक अन्य पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव कर वकीलों से उबचाते उन्हें परिसर के बाहर निकाला। पत्रकार के साथ इस तरह की घटना को लेकर पत्रकारों में काफी रोष है। पत्रकार वकिलों के खिलाफ आक्रोशित हैं। पत्रकारों का कहना है कि वकीलों के भेष में अवांछनीय तत्व तहसील परिसर में घूम रहे हैं। उन्हें तत्काल रोके जाने की आवश्यकता है।