Varanasi लंका थाना अंतर्गत सीर गोवर्धनपुर स्थित प्रसिद्ध रविदास मंदिर में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब मंदिर परिसर में आग लग गयी। यह आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी। वहीं मंदिर में तैनात प्रशासन (Varanasi) ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दिया। मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मंदिर परिसर में मौजूद सभी श्रद्धालुओं को भी इस भयानक हादसे से बचा लिया।
Varanasi:मंदिर का मुख्य गेट सुरक्षित
इस मामले को लेकर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि मंदिर के पिछले कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, हांलाकि प्रशसन और फायर ब्रिगेड की सतर्कता से किसी बड़े हादसे को होने से रोक दिया गया। वहीं मामले की जाँच के दौरान पता चला है कि कोई श्रद्धालु आग की चपेट में आकर झुलसे नहीं हैं। साथ ही मंदिर का मुख्य गेट भी सुरक्षित है। सभी सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि नहीं हुई है।

