Varanasi। भेलूपुर थाना क्षेत्र के शंकुल धारा पोखरे के पास एक साड़ी के गोदाम में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने शटर खोलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वे असफल रहे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आधे घंटे में शटर खोला गया।

Varanasi: आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट
गोदाम के मालिक कबीर ने बताया कि वह सुबह दुकान के लिए निकल ही रहे थे, जब उन्हें आग लगने की सूचना मिली। मौके (Varanasi) पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि लाखों रुपये की साड़ियां जलकर राख हो चुकी हैं, जबकि कुछ साड़ियां जो बची हैं, वे भी अब बिकने लायक नहीं रही हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कहा कि आग लगने से दुकान के अंदर धुआं भर गया था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि दुकान की पूरी जांच की जाएगी और यदि यह मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में बिजली फॉल्ट की समस्या को लेकर चिंता जताई और इसे बिजली विभाग द्वारा ठीक करने की मांग की।
Comments 1