Varanasi: लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमवापुर में रविवार को एक बंद मकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। खास बात यह है कि मकान का ताला टूटा हुआ मिला, जिससे आग लगने की घटना संदेहास्पद हो गई है।
Varanasi: मकान का टूटा मिला ताला
मकान मालिक मोहम्मद फारूख इस समय बैंगलुरू में हैं। पड़ोसियों ने बताया कि जब मकान के मेन गेट से धुआं निकलता देखा गया, तब पास जाकर पता चला कि अंदर आग लगी है और ताला टूटा हुआ है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों (Varanasi) ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस अगलगी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। ताला टूटा मिलने के कारण घटना (Varanasi) को लेकर संदेह गहराता जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Comments 1