Varanasi: रोहनिया भदवर पुलिस चौकी क्षेत्र के खुशीपुर गांव में एक चलती ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, लालगंज मिर्जापुर से गिट्टी लेकर बिहार के बेतिया जा रही 22 चक्के की ट्रेलर की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। चालक जोगेंद्र शाह ने तुरंत ट्रेलर को हाईवे किनारे खड़ा कर ग्रामीणों से मदद की अपील की।

Varanasi: ग्रामीणों की तत्परता से कोई हताहत नहीं
गांव के जागरूक निवासियों ने तत्काल पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही भदवर चौकी प्रभारी विकास मौर्या पुलिस बल (Varanasi) के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। क्रेन मंगाकर ट्रेलर को हाईवे के किनारे किया गया, जिससे यातायात सामान्य रूप से बहाल हो सका।


Comments 1