Varanasi: शहर के खोजवा तिराहा पर देर रात उस समय अफरातफरी का महल हो गया जब एक कटरे में स्थित साड़ी के शोरूम में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दुकान में भीषण आग से लाखों का माल जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटरे में स्थित यह साड़ी शोरूम विश्वदीपक दुबे के स्वामित्व वाला है, जिसे रोहित जयसवाल पिछले पांच वर्षों से संचालित कर रहे हैं। घटना की रात दुकान बंद कर संचालक अपने घर लौट गए थे।
आग की लपटें देख मची अफरा-तफरी
रात करीब 12:30 बजे दुकान से आग की ऊंची लपटें निकलती देख कटरे के मालिक ने तुरंत पुलिस और दुकानदार को सूचना दी। मौके (Varanasi) की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों की तत्परता के चलते आग को अन्य दुकानों में फैलने से रोका जा सका। यदि आग बुझाने में थोड़ी और देर हो जाती, तो कटरे की बाकी दुकानें भी चपेट में आ सकती थीं।
Varanasi: लाखों का माल जलकर खाक
शोरूम संचालक रोहित जयसवाल ने बताया कि आग की चपेट में आने से दुकान में रखे साड़ी कपड़े, फर्नीचर, एसी, पंखे आदि जलकर राख हो गए। अनुमानित नुकसान 15 से 20 लाख रुपये तक बताया जा रहा है। दुकान से रिटेल बिक्री के साथ-साथ होलसेल सप्लाई भी होती थी।
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। पुलिस व दमकल विभाग ने घटनास्थल (Varanasi) का निरीक्षण किया है और विस्तृत जांच जारी है। इस घटना के बाद व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।