Varanasi: चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा पर गुरुवार सुबह कोटक महिंद्रा बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे बैंक परिसर में अफरातफरी मच गई। बैंककर्मियों के एसी चालू करते ही उसकी आउटडोर यूनिट में अचानक स्पार्किंग हुई और देखते ही देखते आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में पूरे बैंक में धुआं फैल गया और अलार्म बजने लगा, जिससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और राहत कार्य का नेतृत्व किया। पुलिस टीम ने तुरंत अंदर दाखिल होकर सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
Varanasi: क्या बोली पुलिस?
एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि बैंक में कई दिनों बाद एसी चलाया गया था, जिसके चलते आउटडोर यूनिट में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बैंक का एसी आउटडोर यूनिट पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच कर रही है।