Varanasi: काशी के लोगो के लिए चन्दौली जिले के साथ बिहार समेत अन्य प्रदेशो मे जाने वाले लोगो के लिए अब सुहाने सफर के साथ मंजिल होंगी आसान।रिंग रोड फेज-2 पैकेज- 2 के अंतर्गत वाराणसी के बभनपुरा से चंदौली के रेवसा तक गंगा पर बन रहे पुल के दाहिने तरफ का कैरिजवे यानी वाहन मार्ग और पुल के बाईं ओर का कैरिजवे लगभग पुरा हो गया है।पुल पर क्रैश बैरियर (आरएचएस) का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

बेयरिंग व एक्सपेंशन ज्वाइंट (आरएचएस) लगाने का कार्य अंतिम दौर मे है।लोड टेस्ट पास होने के बाद रिंग रोड के एक लेन पर रविवार से आवागमन शुरू हो जाएगा। इससे घंटों की दूरी अब कुछ मिनटों में ही पुरी हो जाएगी। रिंग रोड पर अभी दो पहिया और चार पहिया वाहन चलेंगे। फिलहाल, भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
लगभग 1800 मीटर लंबा और 30 मीटर ऊंचा बना है गंगा पुल
पूर्वांचल की बहुप्रतीक्षित बनारस-चंदौली रिंग रोड परियोजना अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। एक लेन का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में अब इस पर आवागमन शुरू होने जा रहा है। रिंग रोड कुल 27 किलोमीटर लंबा है, जो वाराणसी के राजातालाब वाया संदहा (Varanasi) से शुरू होकर चंदौली जिले के रेवसा तक जाता है। इसमें चंदौली का लगभग 17.8 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इस परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा गंगा नदी पर बना 1800 मीटर लंबा ब्रिज है, जिसे उच्च स्तर पर 30 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित किया गया है ताकि बाढ़ और ढाब क्षेत्र में जलभराव की स्थिति में भी आवागमन प्रभावित न हो।

Varanasi : 949 करोड़ है परियोजना की लागत
फरवरी 2019 में शुरू हुई यह परियोजना वर्ष 2024 के सितंबर तक पूर्ण की जानी थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी और भूमि अधिग्रहण से जुड़ी चुनौतियों के कारण कुछ विलंब हुआ, फिर भी परियोजना (Varanasi) पर कार्य अनवरत जारी रहा और कभी पूरी तरह से बंद नहीं हुआ। इस परियोजना की कुल लागत प्रारंभ में 949 करोड़ रुपये थी, जिसमें ब्रिज, मिट्टी कार्य, रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) और अन्य निर्माण कार्य शामिल थे। हालांकि कार्य अवधि बढ़ने के कारण लागत में भी वृद्धि हुई।

दो कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने कराया काम
परियोजना में दो प्रमुख निर्माण कंपनियां लगी हैं। गंगा ब्रिज का निर्माण गेमन कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है, जबकि सड़क, पुल, पुलिया और ROB का कार्य एमसीसी महादेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। रिंग रोड (Varanasi) पैकेज टू सन्दहाँ से शुरू होकर रेवसा तक जाती है और मुगलसराय चन्दौली व सकलडीहा सैयदराजा होते हुए सीधे बिहार समेत अन्य राज्य को जोड़ती है। इसके अलावा, एक दर्जन अन्य मार्गों से भी इसकी कनेक्टिविटी सुनिश्चित की गई है। इस मार्ग पर 2 ROB, 2 रेलवे ब्रिज, 8 अंडर पास तथा सर्विस रोड बनाए गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवाजाही और कृषि कार्यों में सहूलियत मिलेगी।

फिलहाल इस मार्ग को ट्रायल के तौर पर खोला जा रहा है, जिसमें भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। अभी सिर्फ दोपहिया और चारपहिया छोटे वाहनों को ही अनुमति दी गई है। यह परियोजना (Varanasi) एक ‘न्यू अलाइनमेंट प्रोजेक्ट’ है, जो खेतों और ग्रामीण इलाकों से गुजरती है। निर्माण के दौरान कई तकनीकी, भौगोलिक और सामाजिक चुनौतियां आईं, लेकिन अथक प्रयासों और समर्पण से इसे अब मूर्त रूप दिया गया है।

यह रिंग रोड न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगा, बल्कि यातायात के दबाव को भी काफी हद तक कम करेगा। एमसीसी महादेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साथ गैमन इंजीनियर्स क. प्रा. लि. के इंजीनियरों की संयुक्त टीम के प्रयासों से रिंग रोड बनकर तैयार हुआ है।