Varanasi Flood: जिले में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, और दोपहर 3 बजे यह चेतावनी स्तर को पार कर 70.34 मीटर तक पहुँच गया है। यह खतरे के निशान से केवल 92 सेंटीमीटर नीचे है, जबकि गंगा का खतरे का स्तर 71.262 मीटर है। गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से वरुणा नदी में उल्टा प्रवाह हो रहा है, जिससे इसके किनारे बसे क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई है। वरुणा नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण सरैया, शैलपुत्री, पुरानापुल, नक्खी घाट, ढेलवरिया और कोनिया के साथ चिरईगांव के कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ. एस. चिनप्पा के साथ एनडीआरएफ की बोट से वरुणा नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने नमो घाट से पुरानापुल तक की स्थिति का मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सरैया में स्थित बाढ़ राहत शिविर का भी दौरा किया और वहां मौजूद महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
Highlights
Varanasi Flood: गंगा के बढ़ते जलस्तर से बढ़ी चिंता, वरुणा में उल्टा बहाव
लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी इलाकों से आए बाढ़ के पानी की वजह से वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग की टीम इस पर लगातार नजर रखे हुए है, क्योंकि गंगा हर घंटे 3 सेंटीमीटर की दर से ऊपर जा रही है। गंगा का पानी वरुणा नदी में विपरीत दिशा में बहाव शुरू कर चुका है, जिससे वरुणा किनारे के इलाके बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।

वरुणा नदी में उल्टा बहाव: प्रशासन सतर्क
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण वरुणा नदी में पानी का उल्टा बहाव शुरू हो गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर इन इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
6 बाढ़ चौकियों को किया गया सक्रिय
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि गंगा का जलस्तर अब खतरे के निशान के बेहद करीब है और वरुणा नदी में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। विशेष रूप से कोनिया और सलारपुरा जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए दौरा किया गया है। अब तक 6 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है, जिनमें लगभग 60 परिवारों को आश्रय दिया गया है। साथ ही, निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सरैया बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकारी का काफिला सरैया स्थित बाढ़ राहत शिविर पहुंचा, जहाँ उन्होंने नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह से स्थिति का विवरण लिया। उन्होंने शिविर में रह रही महिलाओं से उनकी आवश्यकताओं और खाने-पीने की व्यवस्था के बारे में भी पूछा। निरीक्षण के दौरान, डीएम ने शिविर में खड़ी बाइकों को लेकर नाराजगी जाहिर की और उन्हें तत्काल हटाने का आदेश दिया।