Varanasi: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर काशी में भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन को पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं का जिला प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। आसमान से होती इस पुष्पवर्षा ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से पूरा परिक्षेत्र भक्तिमय हो उठा।

Varanasi: पुष्पवर्षा करके नागा साधुओं का हुआ राजसी स्वागत
महाकुंभ के बाद काशी में पहली बार विभिन्न अखाड़ों के संत-महंतों और नागा साधुओं की भव्य पेशवाई निकाली गई। राजसी अंदाज में बाबा विश्वनाथ (Varanasi) का आशीर्वाद लेने पहुंचे इन साधु-संतों का स्वागत भी अलौकिक अंदाज में किया गया। जिले के आला अधिकारियों ने गेट नंबर 4 पर फूल-मालाओं और पुष्पवर्षा के साथ अखाड़ों के संतों और नागा संन्यासियों का अभिनंदन किया।

इस भव्य आयोजन में मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा, व्यवस्था और दर्शन-पूजन (Varanasi) की तैयारियों का जायजा लिया।
काशी में इस अद्वितीय आयोजन के दौरान चारों ओर शिवमय माहौल रहा। हर-हर महादेव के उद्घोष, पुष्पवर्षा और भव्य पेशवाई ने इस महाशिवरात्रि को यादगार बना दिया।
Comments 1