Varanasi: भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित अस्सी घाट पर मंगलवार सुबह गंगा स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। गोरखपुर से काशी दर्शन के लिए आए एक ही परिवार के चार सदस्य गहरे पानी में डूब गए। गनीमत रही कि जल पुलिस, NDRF और गोताखोरों की तत्परता से तीन लोगों की जान बचा ली गई, लेकिन 22 वर्षीय निशा, पत्नी अखिलेश, निवासी चरगहवा (गोरखपुर) अब तक लापता हैं। उसकी तलाश जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परिवार स्नान कर रहा था, तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने से चारों डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद जल पुलिस और गोताखोर तुरंत हरकत में आए और तीन लोगों को बाहर निकाल लिया।
Varanasi: तीन सदस्यों की पुलिस ने बचाई जान
बचाए गए लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है-
- महेश पाण्डेय (22 वर्ष), पुत्र स्व. श्री प्रकाश पाण्डेय, निवासी ददरा, संत कबीर नगर
- गौरी त्रिपाठी, पत्नी महेश पाण्डेय
- अखिलेश (18 वर्ष), पुत्र दिनेश, निवासी चेहरी, महाराजगंज
एनडीआरएफ और जल पुलिस (Varanasi) की संयुक्त टीमें युवती निशा की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं। गंगा के तेज बहाव और गहराई के कारण अभियान में कठिनाई जरूर आ रही है, लेकिन गोताखोर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
इस हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। घाट (Varanasi) पर मौजूद श्रद्धालु और स्थानीय लोग भी घटना से व्यथित दिखे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गंगा स्नान के दौरान घाट किनारे ही रहें और गहरे पानी में न उतरें।

