वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन (Varanasi) पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक फर्जी टीटी (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को ठगकर अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए पैसे जुटा रहा था। आरोपी की पहचान आदर्श जायसवाल (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रीवा (मध्य प्रदेश) के अरौला थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव का रहने वाला है।
Varanasi: प्रेमिका से शादी के लिए ठगी का रास्ता
पुलिस के अनुसार, आरोपी आदर्श खुद को रेलवे का टीटी बताकर यात्रियों को फर्जी टिकट बनवाने के नाम पर ठग रहा था। उसका मकसद जल्दी पैसा कमाकर अपनी प्रेमिका से शादी करना था। पिछले कई दिनों से आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर 1 के एफओबी (फुटओवर ब्रिज) की सीढ़ियों के पास उसे रंगे हाथ पकड़ा गया।

तलाशी में फॉर्म और नकदी बरामद
गिरफ्तारी के समय पुलिस टीम को आरोपी के पास से एक सैमसंग मोबाइल फोन, नॉर्दर्न रेलवे का तत्काल आरक्षण फॉर्म और 570 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वह एक ही पीएनआर नंबर का बार-बार उपयोग कर फर्जी टिकट तैयार करता था। अभियुक्त के खिलाफ जीआरपी कैंट थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 60,570 रुपये आंकी गई है।
इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक रजौल नागर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रावेंद्र कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल इसरार अहमद अंसारी, धर्मबीर कुमार गौड़, आरपीएफ के एएसआई राकेश सिंह और सीआईबी लखनऊ के हेड कांस्टेबल फुलचंद्र यादव की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।