Varanasi Ganga News : वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र अंतगर्त गौरा ऊपरवार स्थित गंगा नदी में रविवार की सुबह नहाते वक्त एक व्यक्ति अचानक से डूबने लगा। लेकिन मल्लाहों की तेजी और इंसानियत ने गंगा मे डूब रहे उस युवक को सकुशल बचा लिया। घटना रविवार सुबह गौरा ऊपरवार घाट की है। जहां एक युवक गंगा {Varanasi Ganga News} की मुख्य धारा में नहा रहा था। अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर वो गंगा में बहने लगा।
यव भी पढ़ें : मऊ के सुभासपा विधायक की पर ED ने कसा शिकंजा, 73 लाख की संपत्ति की जब्त
घाट पर मौजूद मल्लाह लक्ष्मण निषाद व विष्णु निषाद ने तत्परता दिखाते गंगा मे कूदकर बह रहे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया बचाने वाले मल्लाहो {Varanasi Ganga News} को लोगों ने सराहना किया। घटना की जानकारी पर पहुंचे डायल 112 ने एंबुलेंस बुलाकर युवक को नरपतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां पर व्यक्ति को स्वस्थ बताया गया।
Varanasi Ganga News : नवरात्रि का प्रथम दिन पर आया था गंगा में स्नान करने
पूछताछ करने पर व्यक्ति {Varanasi Ganga News} ने अपना नाम ओम प्रकाश मोदनवाल (46 वर्ष) पुत्र राम जी मोदनवाल, निवासी चौबेपुर बाजार का बताया। वहीं डूब रहे व्यक्ति ने बताया कि वह नवरात्रि का प्रथम दिन होने के नाते वह गंगा स्नान के लिए आया था।