वाराणसी। मानसून में लगातार बदलाव हो रहे है और ऐसे में वाराणसी में गंगा के जलस्तर (Varanasi Ganga Water Level) में भी काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में आये मौसम के कहर ने नदियों में उफान ला दिया है। इसीलिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में मोटर बोट के संचालन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। वहीं बात अगर गंगा के पानी की करें तो वह सीढ़ियों से दिन पर दिन चढ़ती हुई ऊपर आ रही है और शहर की तरफ बढ़ने को आतुर है।

आज जल पुलिस परिसर पर एसीपी दशाश्वमेध महोदय के आदेशानुसार माझी समाज के लोगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभो लोगों के राय-विमर्श और सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया कि गंगा के जलस्तर (Varanasi Ganga Water Level) में हो रहे तेजी से वृद्धि के कारण तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के मोटर बोट का संचालन अग्रिम आदेश तक के लिए प्रतिबंधित किया जाता है। यह निर्णय गंगा की तेज धारा और मौसम में हो रहे लगातार बदलाव को देखते हुए लिया गया है। जिससे यात्रियों की सुरक्षा व्के सुविधा भी बनी रहे और कोई अहित घटना ना घटित हो पाए।
Varanasi Ganga Water Level : 3 सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर
बता दें कि केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर (Varanasi Ganga Water Level) 3 सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है। वहीं आज सुबह 10 बजे तक गंगा का जलस्तर 65.72 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। जो लाल निशान 72.262 से सिर्फ 7 मीटर की दुरी पर है। इसीलिए गंगा में बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है और एनडीआरएफ की टीम भी लगातार भ्रमण कर रही है। बात अगर वाराणसी में वार्निंग लेवल (Varanasi Ganga Water Level) कि करें तो वह 71.262 है।
बताते चलें कि पहाड़ी क्षेत्र में हो रही ज़बरदस्त बारिश और मैदानीं इलाके में मानसून की वापसी के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ाना शुरू हो गया है। सभी घाटों की सीढ़ियां जलमग्न (Varanasi Ganga Water Level) हो चुकी हैं। गंगा आरती का स्तान भी अपने स्थान से काफी पीछे आ चूका है। इसको लेकर तटवर्तियों में हड़कंप मचा हुआ है और उनका पलायन लगातार जारी है।