Varanasi: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसी कारण काशी में भी मां गंगा के जलस्तर में वृद्धि काफी तेजी से और ज्यादा हो गई है। गंगा के जलस्तर अब 9 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से बढ़ने लगा है। इस समय जलस्तर 69.02 मीटर पहुंच गया। गंगा का जलस्तर (Flood) बढ़ने की वजह से जहाँ एक ओर घाटों का संपर्क आपस में टूट गया है। वहीं उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की धड़कनें तेज होने लगी है।
मां शीतला के मंदिर में माता गंगा ने किया प्रवेश
वाराणसी (Varanasi) के तमाम घाट चाहे वह दशाश्मेध घाट हो या फिर नमो घाट, राजघाट हो या फिर शीतला घाट, अस्सी घाट हो या फिर सामने घाट सभी पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं। वार्निंग लेवल से महज 1 सेंटीमीटर की दुरी पर पहुंचा मां गंगा का जलस्तर नमो घाट पर बनाये गये हाथ के स्टेच्यु तक पहुंच गया है। वहीं माता शीतला के मंदिर के अंदर तक मां गंगा प्रवेश कर चुकी हैं और वह पूर्ण रूप से जलमग्न हो चुकी है। वहीं दशाश्मेध स्थित जल पुलिस थाने तक भी गंगा का पानी पहुंच चुका है।
लोगों की बढ़ने लगी है मुश्किलें
गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। घाटों (Varanasi) की सीढि़यां डूब गई हैं। इसके चलते घाटों का आपस में संपर्क टूट गया है और जलस्तर बढ़ने से सभी घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। आस पास के रहने वाले लोगों को आवागमन में भी काफी दिक्कतें होने लगी है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा का जलस्तर प्रतिघंटे नौ सेंमी की रफ़्तार से बढ़ रहा है। गंगा का जलस्तर अब 69.02 मीटर पहुंच चुका है। जो की चेतावनी बिंदु (Varanasi) से सिर्फ 1 मीटर की दुरी पर है। आयोग के अनुसार चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर रिकोर्ड किया गया है। वहीं खतरे का निशान 71.262 मीटर है।