Varanasi: जगतगंज क्षेत्र में 10 लाख रुपये के कीमती गहने लेकर एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने चेतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आजमगढ़ जिले के भिखारी वनगांव निवासी जितेंद्र यादव और खजुरी पांडेयपुर निवासी मनीष कुमार यादव समेत अन्य अज्ञात लोगों पर संगठित साजिश का आरोप लगाया है।
Varanasi: शादी का झांसा देकर गहने मंगवाने का आरोप
युवती के पिता का आरोप है कि जितेंद्र यादव ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर घर से कीमती गहने मंगवाए और उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया। उन्होंने दावा किया है कि जितेंद्र और मनीष एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो भोली-भाली युवतियों (Varanasi) को शादी का झांसा देकर पहले उनके घर से कीमती सामान और गहने मंगवाते हैं, फिर उन्हें धोखा देकर छोड़ देते हैं।
चेतगंज पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत (Varanasi) पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है और लापता युवती का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने स्थानीय निवासियों और परिजनों से अपील की है कि वे ऐसी संदिग्ध गतिविधियों को नज़रअंदाज न करें और तत्काल पुलिस को सूचित करें।