वाराणसी (Varanasi) के भिखारीपुर स्थित हाइडिल कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज की शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में स्वर्णकार समाज से जुड़े कई मानिंद लोग मौजूद रहे।

बैठक का शुभारंभ उत्तरप्रदेश स्वर्णकार समाज (Varanasi) के अध्यक्ष अविनाश कुमार सेठ व जनसंदेश टाइम्स के सीईओ पृथ्वी पाल सिंह को माल्यार्पण के साथ हुआ। बैठक में आये एमएसएमई के अधिकारियों ने स्वर्णकार समाज के उपस्थित लोगों को रोजगार से जुड़ने के अवसरों के बारे में बताया गया।
एमएसएमई विश्वकर्मा योजना के बारे में ली जानकरी
बैठक के बारे में मुकुल वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णकार समाज और ज्वेलर्स एसोसिएशन ने कहा कि यह बैठक कोर कमिटी की आपातकालीन बैठक रही। जिसमें समाज के कई समस्याओं पर चर्चा किया गया और उनके समाधान पर प्रकाश डाला गया। एमएसएमई विश्वकर्मा योजना (Varanasi) का लाभ हम स्वर्णकार कैसे और किस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा ले सकते हैं उसपर भी इससे समबन्धित अधिकारियों ने हमने इसकी जानकारी दी।

Varanasi: यूपी में भी हो स्वर्णकार कला बोर्ड का गठन
वहीं पुष्पेन्द्र जायसवाल, प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन ने बताया कि हमारी एक प्रमुख मांग है कि स्वर्णकार कला बोर्ड का जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में गठन किया गया है उसे यूपी में भी लाया जाय और हमारी दूसरी मांग बैंक ट्रांजेक्शन टैक्स के सम्बन्ध में रही।
हम सभी एक संगठन नहीं एक परिवार हैं
इसके अलावा बैठक को संबोधित करते हुए सीनियर वाईस प्रेसिडेंट उत्तरप्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन पृथ्वीपाल सिंह ने वहां मौजूद समाज के लोगो से कहा कि हम सभी एक संगठन नही बल्कि एक परिवार है और यदि आप लोगो में से किसी को भी कोई भी असुविधा हो तो मुझसे या संगठन के अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं।

सीनियर वाईस प्रेसिडेंट उत्तरप्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन (Varanasi) पृथ्वीपाल सिंह ने यह भी कहा कि एमएसएमई विश्वकर्मा योजना के बारे में आज इस बैठक में मुख्य रूप से चर्चा की गई। हम किस प्रकार से इसके लिए आवेदन कर सकें और ज्यादा से ज्यादा इस लाभ कैसे ले सकें, इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी इस बैठक में हमें एमएसएमई के मुख्य अधिकारी ने दी।
बताते चलें कि बैठक के दौरान मौजूदा सदस्यों को यह भी बताया गया कि अगर आप लोग किसी भी उच्चाधिकारियों से मिलने जाए तो संगठन को लिखित में एक पत्र जरूर दें ताकि संगठन (Varanasi) के लोग भी आपके साथ जा सके और आपको अपना समर्थन दे सकें।
इसके अलावा बैठक में अन्य भी कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी। इस बैठक में प्रदेश व स्थानीय स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ ही स्वर्णकार समाज के समस्त सदस्य मौजूद रहे।