Varanasi: उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ‘स्वनिधि से समृद्धि योजना’ के तहत वाराणसी नगर निगम को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान का पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार लखनऊ के नगरीय निकाय निदेशालय के सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा द्वारा अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य को दिया गया।
Varanasi: स्ट्रीट वेंडरों को आर्थिक मदद के लिए यह योजना
नगर निगम पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इससे पहले भी वाराणसी को इसी योजना के तहत दिल्ली में एक पुरस्कार प्राप्त हुआ था। यह योजना (Varanasi) स्ट्रीट वेंडरों को आर्थिक मदद और उनके परिवारों की समृद्धि के लिए चलाई जा रही है, जिसमें वेंडरों को 10,000, 20,000 और 50,000 रुपये तक का ऋण दिया जाता है।
अब तक वाराणसी नगर निगम और डूडा विभाग ने 54,498 वेंडरों को 10 हजार रुपये, 22,625 वेंडरों को 20 हजार रुपये, और 2,300 वेंडरों को 50 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया है।
51 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ-नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत वेंडरों के परिवारों का भी विवरण रखा जाता है, और उन्हें सामाजिक और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। डूडा विभाग ने 51 हजार परिवारों (Varanasi) का विवरण तैयार किया है, जिसमें परिवार के सदस्य जैसे माता-पिता और बच्चों का रिकॉर्ड रखा जाता है, और उन्हें शिक्षा, आधार कार्ड, जीवन ज्योति बीमा योजना, मातृ वंदना योजना, और श्रम योगी जन धन योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है।