Varanasi: वाराणसी के जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर हेमंत सिंह और उनकी टीम ने एक श्रद्धालु की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। मंगलवार को, विदूर मंडल, जो काशी विश्वनाथ मंदिर से दर्शन करके अपने परिवार के साथ प्रयाग जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, अचानक न्यू हाल नंबर तीन में गिरकर बेहोश हो गए। उनकी पत्नी आशा देवी और दादा मैनेजर मंडल ने मदद की गुहार लगाई, जिसे सुनकर इंस्पेक्टर हेमंत सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे।
आशा देवी ने बताया कि उनके पति को हार्ट अटैक का शक था। तत्परता दिखाते हुए, इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने सीपीआर शुरू किया और दलनायक सुधीर कुमार सिंह के सहयोग से पैरों को रगड़ा।
Varanasi: परिजनों ने श्रद्धालुओं के तत्परता की तारीफ की
इसके बाद, मुख्य आरक्षी अश्वनी कुमार सिंह और होम गार्ड पीसी संतोष कुमार सिंह के साथ मिलकर श्रद्धालु को सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित इमरजेंसी मेडिकल रूम में लाया गया। वहां, डॉक्टर त्रिनेश शर्मा ने उपचार शुरू किया और श्रद्धालु अब स्वस्थ हैं। इस घटनाक्रम के बाद, विदूर मंडल और उनके परिवार ने जीआरपी पुलिस वाराणसी कैंट की त्वरित मदद की सराहना की।