ज्ञानवापी परिसर का सर्वे (Gyanvapi 4th Day ASI Survey) एएसआई की टीम द्वारा किया जा रहा है। लगातार चल रहे इस सर्वे का आज (सोमवार) चौथा दिन है। वहीं सावन के सोमवार के चलते आज का सर्वे देर से शुरू हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 10:30 का समय प्रशासन ने रखा था लेकिन 11:00 से सर्वे शुरू किया गया है।

रिपोर्टस के मुताबिक चौथे दिन के सर्वे में एएसआई (Gyanvapi 4th Day ASI Survey) जीपीआर को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के चारों कोनों पर स्टॉल करेगी वहीं जीपीआर तकनीक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में बगैर छेड़छाड़ किए पुरातात्विक महत्व की पड़ताल करने में मदद करेगी। साथ ही ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की आयु की जानकारी भी मिलेगी। वहीं कल (रविवार) सैटेलाइट से कनेक्टेड जीएनएसएस तकनीक के जरिये 3डी मैपिंग और स्केलिंग पूरी की गई थी।
आज देर से शुरू हुए ज्ञानवापी के सर्वे (Gyanvapi 4th Day ASI Survey) पर हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि आज सावन का सोमवार है। ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में है जिसको देखते हुए 10:30 का समय प्रशासन ने रखा था लेकिन 11:00 से सर्वे शुरू किया गया है। अब 11 से 12:30 तक किया जाएगा फिर लंच के बाद 02:30 से 5:00 बजे तक सर्वे किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रोज सर्वे (Gyanvapi 4th Day ASI Survey) हो रहा है पूरे परिसर का सर्वे किया जा रहा है। एक एक प्वाइंट को सर्वे की टीम बारीकता से परख रही है। मेजरमेंट और मैपिंग का कार्य भी चल रहा है।
Gyanvapi 4th Day ASI Survey : अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताई पूरी बात
वहीं अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि कल किए गए गुम्बद के अभी सर्वे चल रहा है, सारी चीजे एएसआई की टीम (Gyanvapi 4th Day ASI Survey) देख रही है रिपोर्ट में सब क्लीयर हो जाएगा। जो कोर्ट कमीशन की कार्रवाई के दौरान चीजें मिली थी वो और भी जो अलग है वह सब रिपोर्ट में आ जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वे की टीम जो एक-एक बिन्दू स्पष्ट तौर पर ठीक से देख रही है उससे ऐसा लग रहा है कि सर्वे का काम अभी लम्बा चलेगा।

बताते चलें कि एएसआई की टीम (Gyanvapi 4th Day ASI Survey) ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के हर एक भाग का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रही है। रविवार को ज्ञानवापी मस्जिद की सरंचना समझने के लिए तीनों गुंबदों का सर्वे किया गया। वहीं आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट भी सर्वे में शामिल रहें।