इलाहाबाद हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में आज से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Gyanvapi ASI Survey) सर्वे सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर 12 बजे तक चला। इसके बाद नमाज के लिए ज्ञानवापी परिसर को खाली करा दिया गया। इसी के साथ ही नमाजियों का ज्ञानवापी मस्जिद में आना शुरू हो चूका है। वहीं नमाज के बाद ASI की टीम शाम 3 बजे से 5 बजे तक फिर से सर्वे (Gyanvapi ASI Survey) करेगी। रिपोर्ट्स के मताबिक अब तक के हुए सर्वे में पश्चिमी दीवाल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गयी और उसे स्टोर किया गया।
हिंदी पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी बाहर निकले, सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि नमाज के वजह से 2 घंटे का लंच किया गया है लंच के बाद फिर से सर्वे शुरू होगा।
आपको बता दें कि ASI की टीम ज्ञानवापी मस्जिद में पहुंची जिसमें हिंदू पक्ष के याचिकाकर्ता और वकील भी सर्वे के दौरान परिसर में मौजूद रहें। ऐसा बताया जा रहा है कि इस सर्वे (Gyanvapi ASI Survey) को पूरा होने में दो हफ्ते का समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ ज्ञानवापी का सर्वे, विश्वनाथ मंदिर समेत पूरे जनपद में हाई अलर्ट
सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर के अंदर हिंदू और मुस्लिम पक्ष के 16 लोग रहें। वहीं मुस्लिम पक्ष ने बकायदा शासन को चिट्ठी लिखकर यह बता दिया था कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में रोक लगाने की मांग की है और सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने तक वह इस सर्वे (Gyanvapi ASI Survey) से अलग रहेंगे। ASI की टीम में IIT कानपुर के तीन एक्सपर्ट भी शामिल रहें।
Gyanvapi ASI Survey : गुरुवार को हाईकोर्ट ने दी थी मंजूरी
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया था और ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वेक्षण (Gyanvapi ASI Survey) के लिए मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद मुस्लिम पक्ष में नाराजगी भी नजर आई और वह इस फैसले को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये हैं। जिसपर आज सुनवाई होगी।