Varanasi Gyanvapi: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर की 1000 वर्गफीट जमीन की अदला-बदली को चुनौती देने वाली याचिका पर आज जिला कोर्ट में सुनवाई होगी। तीन साल पहले हुई इस अदला-बदली को याचिकाकर्ता एडवोकेट नित्यानंद राय ने गलत ठहराया है और मांग की है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सभी जमीन बाबा विश्वनाथ के नाम कर दी जाए।
Varanasi Gyanvapi: मसाजिद कमेटी दाखिल करेगी जवाब
सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल की अदालत ने मुस्लिम पक्ष से इस मामले पर जवाब मांगा है। याचिका में मसाजिद कमेटी द्वारा प्लाट नंबर 8276 की अदला-बदली को चुनौती दी गई है, जिसमें कहा गया है कि 10 जुलाई 2021 को हुई यह अदला-बदली गलत थी और इसे शून्य घोषित किया जाना चाहिए।
सरकार और संबंधित पक्षों को पहले ही नोटिस (Varanasi Gyanvapi) भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक किसी ने जवाब दाखिल नहीं किया। अब अदालत 18 अक्टूबर को मामले के बिंदु तय करेगी।
Comments 1