Varanasi: मौसम विभाग ने एक बार फिर हीट वेव की चेतावनी जारी की है। शनिवार को पारा 45 से अधिक और फिर अगले दिनों में 46 के पार जा सकता है। ऐसे में चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क रहने व सजग रहने का परामर्श दिया है ताकि हीट वेव से सुरक्षित रह सकें।
Varanasi: 16 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चली हवाएं
एक दिन पूर्व आंधी और बूंदाबांदी के बाद सुहाना हुआ मौसम शुक्रवार से फिर अपनी रंगत में आने लगा है। 44 डिग्री तक पहुंचे मौसम के पारे के चलते प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हो उठे। चिलचिलाती धूप (Varanasi) के बीच तीन से 16 किमी प्रति घंटा के वेग से चली हवाएं अंगार बनकर शरीर को झुलसाती रहीं।
मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि शनिवार से फिर पारा 45 डिग्री को पार कर सकता है और अगले तीन चार दिनों (Varanasi) तक हीट वेव चलेगी। ऐसे में लोग अनावश्यक बाहर न निकलें। बाहर निकलना आवश्यक ही हो तो खाली पेट न रहें। पानी भरपूर पीएं, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और सिर ढक कर रहें।
Comments 1