Varanasi: शुक्रवार सुबह वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक से एक क्रूजर वाहन की टक्कर हो गई, जिसमें पति-पत्नी समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु, क्रूजर के उड़े परखच्चे
क्रूजर में सवार सभी श्रद्धालु कर्नाटक से महाकुंभ में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक महिला, सुनीता, का सिर कटकर दूर जा गिरा।

Varanasi पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही डीसीपी गोमती ज़ोन समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।