Varanasi: कैंट थाना की पुलिस ने अर्दली बाजार स्थित प्रीतम कॉम्प्लेक्स के एक हाईटेक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को आईडी मुहैया कराई जाती थी और उन्हीं आईडी से लॉगिन कर स्पा सेंटर में लोगों को प्रवेश भी दिया जाता था। पुलिस ने मौके से तीन युवतियों, एक ग्राहक और स्पा सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया है। सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
Varanasi: स्पा सेंटर में बने हुए थे अलग–अलग केबिन
एडीसीपी वरुणा जोन (Varanasi) नीतू के निर्देशन में कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। प्रीतम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में चल रहे इस स्पा सेंटर में अलग-अलग केबिन बने हुए थे। वहीं से पुलिस ने तीन युवतियों के साथ ग्राहक के रूप में मौजूद गौरा कला निवासी आजाद और स्पा का संचालन कर रहे लंका निवासी पंकज चौबे को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, यह पूरा रैकेट सोशल मीडिया के माध्यम से ऑपरेट हो रहा था। इच्छुक ग्राहकों को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर एक लॉगिन आईडी दी जाती थी, जिससे वे स्पा सेंटर (Varanasi) में एंट्री पा सकते थे। प्रारंभिक पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे सभी वरुणा जोन क्षेत्र की रहने वाली हैं।
कैंट इंस्पेक्टर (Varanasi) शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि स्पा सेंटर को दो लोग मिलकर चला रहे थे — पंकज चौबे और मनीष दीक्षित। फिलहाल मनीष दीक्षित फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। संचालक पंकज चौबे पहले भी वर्ष 2023 में लंका थाना क्षेत्र में इसी तरह के एक स्पा सेंटर से गिरफ्तार हो चुका है।