Varanasi: वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंदीपुर टूडी गांव में जमीन विवाद ने बुधवार देर रात हिंसक रूप ले लिया। रात लगभग दो बजे गांव निवासी रवींद्र यादव की रिहायशी मड़ई को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते मड़ई और उसमें रखा घरेलू सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पीड़ित की ओर से तीन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Varanasi: पुलिस की ओर से नहीं की गई कोई ठोस कार्रवाई
पीड़ित रवींद्र यादव ने बताया कि काफी समय से जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। बुधवार दिन में ही विपक्षी पक्ष के राम प्रसाद और शिवप्रसाद ने खेत में लगे हरे चारे और सब्जियों — नेनुआ, लौकी, भिंडी आदि — को उखाड़ फेंका था। इसकी लिखित सूचना (Varanasi) उन्होंने तत्काल चांदपुर पुलिस चौकी को दी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। रवींद्र का आरोप है कि पुलिस की नरमी के चलते ही रात में उनकी मड़ई को आग के हवाले कर दिया गया।
आगजनी की इस घटना में चौकी, चारपाई, कपड़े, नकदी और अन्य जरूरी घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही रवींद्र ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घटनास्थल (Varanasi) का निरीक्षण तो किया, लेकिन पीड़ित के मुताबिक केवल औपचारिकता निभाकर लौट गई।
इस पूरे मामले पर चौबेपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पीड़ित की तहरीर प्राप्त कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।