Varanasi: कपसेठी थाना क्षेत्र अंतर्गत महिमापुर हीरापुर गांव में बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। अवैध खनन के लिए मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अच्छे लाल बनवासी पुत्र कमलेश बनवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब नींद की झपकी के कारण ट्रैक्टर असंतुलित होकर कोल्हू से टकरा गया और ट्रॉली पलट गई, जिससे चालक उसके नीचे दब गया।
हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर मालिक और अन्य स्थानीय लोग युवक का शव लेकर उसके घर पहुंचे। इस घटना (varanasi) से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।
varanasi: शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देने से इनकार कर दिया। करीब तीन घंटे तक पुलिस और परिवारजनों के बीच बहस चलती रही। बाद में समझाने-बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों ने इस दुर्घटना के पीछे क्षेत्र के एक सूदखोर को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि मृतक ने उससे मात्र 5,000 रुपये उधार लिए थे। मंगलवार को वह सूदखोर पैसे की मांग करने घर पहुंचा और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दे सकते तो उसका ट्रैक्टर चलाना पड़ेगा। अच्छे लाल पहले ही दिनभर काम करके थका हुआ था, लेकिन मजबूरी (varanasi) में रात को अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर को चलाने निकल पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र (varanasi) में अवैध मिट्टी खनन धड़ल्ले से जारी है, जिसमें जेसीबी और ट्रैक्टरों का खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है। प्रशासनिक निष्क्रियता और लापरवाही के चलते कई युवा जोखिम भरे हालात में काम करने को मजबूर हैं, जिसका खामियाजा जान गंवाकर भुगतना पड़ रहा है।