Varanasi: भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने बुधवार दोपहर वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। अनेई विद्युत उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर (JE) सत्येंद्र कुमार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया गया। टीम ने यह कार्रवाई काजीसराय स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास की, जहां शिकायतकर्ता चंद्रभान सिंह की सूचना पर जाल बिछाया गया था।
Varanasi: कैसे हुआ खुलासा?
शिकायतकर्ता चंद्रभान सिंह ने बताया कि JE (Varanasi) ने उनके नलकूप कनेक्शन की रिपोर्ट लगाने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की गई। योजना के तहत तय स्थान पर पैसे जैसे ही आरोपी JE को सौंपे गए, टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार JE सत्येंद्र कुमार चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कोरी गांव का निवासी है। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद की और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एंटी करप्शन विभाग (Varanasi) के अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।